साइरस मिस्त्री को हटाए जाने के एक ही दिन बाद अंतरिम चेयरमैन के रूप में वापस लाए गए रतन टाटा के करीबी सूत्रों ने आरोप लगाया है कि साइरस मिस्त्री 'टाटा की खास संपत्तियों (यानी यूके में ग्रुप के स्टील कारोबार से जुड़े हितों) को बेचना चाहते थे', और टाटा ग्रुप से हाल ही में एक मुकदमे में 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर हासिल करने वाली डोकोमो कंपनी के साथ हुए कड़वे अनुभव में 'गड़बड़ियों के लिए रतन टाटा को ज़िम्मेदार ठहराना चाहते थे....एनडीटीवी की बरखा दत्त ने इस बाबत खास जानकारी दी...