साइरस मिस्त्री की मौत से सड़क सुरक्षा पर उठने लगे सवाल

  • 5:28
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2022
साइरस मिस्त्री की रविवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गयी. कार के आगे का बोनट के नीचे का हिस्सा और इंजन के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद देखा गया कि आगे की तरफ के दो एयरबैग खुले हुए थे और दाईं तरफ का साइड एयरबैग जिसे कर्टन एयरबैग कहा जाता है वो भी खुला हुआ था. पीछे बैठे साइरस और जहांगीर ने सीट बेल्ट नही लगाया था.
 

संबंधित वीडियो