जानिए गुजरात के उदवाड़ा में इरानशाह अताश बेहराम का इतिहास?

  • 6:12
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2022
साइरस मिस्त्री की 4 सितंबर को पालघर में एक हादसे मौत हो गई. साइरस मिस्त्री अपने पारिवारिक मित्रों के साथ गुजरात के उदवाडा के पारसी मंदिर  इरानशाह अताश बेहराम में दर्शन कर लौट रहे थे. उस दौरान ही ये हादसा हुआ.  उदवाड़ा के पारसी मंदिर के धर्म गुरु दस्तूर जी खुरशेद ने बताया कि साइरस मिस्त्री और उनके पिता इस मंदिर के साइलेंट डोनर थे.इरानशाह अताश बेहराम मंदिर पारसियों के सबसे पुराने मंदिर में से एक है.
 

संबंधित वीडियो