आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' को आखिरकार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की ओर से हरी झंडी मिल गई है. निर्देशक अनुभव सिन्हा ने 'आर्टिकल 15' के माध्यम से देश में जातिगत भेदभाव की भयावह तस्वीर को दिखाने का प्रयास किया है. NDTV ने इस फिल्म के अभिनेता आयुष्मान खुराना से बात की. आयुष्मान खुराना ने कहा कि हमारे देश में एक चलन सा बन गया है कि कोई फिल्म आए जो कुछ बोलना चाहती है उसके ऊपर विवाद खड़ा कर दिया जाता था. पिछली बार 'पद्मावत' को लेकर भी ऐसा हुआ था, लेकिन फिल्म देखने के बाद उन्हें पता चला था कि इसमें ऐसा कुछ है ही नहीं. आयुष्मान ने कहा कि आप पहले फिल्म देखिये और आपको लगता है कि कुछ गलत दिखाया गया है तो मैं आपके साथ खुद खड़ा रहूंगा. आयुष्मान खुराना और ईशा तलवार स्टारर ये फिल्म 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.