Yeh Mard Bechara की टीम से खास बातचीत

  • 10:37
  • प्रकाशित: नवम्बर 11, 2021
सीमा पाहवा अपने शानदार किरदारों की वजह से बॉलीवुड में खास पहचान रखती हैं. अब उनकी बेटी मनुकृति पाहवा भी सिनेमा की दुनिया में दस्तक देने जा रही है. 'यह मर्द बेचारा' में मुनकृति और सीमा दोनों ही नजर आएंगी. फिल्म को अनूप थापा ने डायरेक्ट किया है. पेश है Yeh Mard Bechara की टीम सीमा पाहवा, मनुकृति पाहवा, वीराज राव और अनूप थापा से बातचीत.