NDTV Khabar

Exclusive: एनडीटीवी की रिपोर्ट के बाद अमेरिका ने हिंद महासागर पर चीन के बढ़ते खतरे की पुष्टि की | पढ़ें

 Share

 जिबूती में चीन अपने पहले विदेशी सैन्य अड्डे पर एयरक्राफ्ट कैरियर, बड़े युद्धपोत और पनडुब्बियों (Aircraft carriers, large warships and submarines) को तैनात कर सकता है. रविवार को जारी यह रिपोर्ट एनडीटीवी की ओर से इस सैन्य अड्डे की हाई रिजॉल्‍यूशन सैटेलाइट तस्‍वीरें प्रकाशित किए जाने के करीब चार माह से भी समय में आई है. इन तस्‍वीरों में एक बड़े चीनी नौसेना के जहाज को डॉक (गोदी) में देखा जा सकता है. यह चीन के Assault forces का आधारस्‍तंभ है. 



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com