Weather Update: सावधान! मालदीव डूबेगा, सुंदरबन भी नहीं बचेगा? | Maldives | Disaster Tracker

  • 14:51
  • प्रकाशित: नवम्बर 14, 2024

Weather Update: मालदीव से सुंदरबन तक समंदर में संकट बढ़ा, हिंद महासागर में तापमान बढ़ने से खत्म हो रहे मैंग्रोव पेड़ | मालदीव से सुंदरबन तक जलवायु परिवर्तन का असर गहराता जा रहा है. क्लाइमेट चेंज की वजह से समुद्र की सतह गर्म हो रही है, और समुद्र का स्तर भी बढ़ रहा है. इसका सबसे ज़्यादा असर मालदीव से लेकर सुंदरबन के तटीय इलाकों पर पद रहा है. क्लाइमेट चेंज का सबसे बुरा असर मैन्ग्रोव फारेस्ट पर पड़ रहा है जो धीरे धीरे विलुप्त होते जा रहे हैं. मैन्ग्रोव फारेस्ट तटीय इलाकों में एक प्रकार से तटबंध का काम करते हैं. वैज्ञानिकों के नए रिसर्च में पता चला है कि मालद्वीप से लेकर सुंदरबन तक ये पेड़ बड़े पैमाने पर मर रहे हैं.

संबंधित वीडियो