महाराष्ट्र के भंडारा गोंदिया और पालघर उपचुनाव की वोटिंग के दौरान कई ईवीएम में ख़राबी की ख़बर है. गोंदिया में 34 बूथों पर वोटिंग कुछ देर के लिए रोक दी गई है. EVM को दुरुस्त कर आज ही वोटिंग कराई जाएगी. पहले ऐसी ख़बर थी कि इन बूथों पर बाद में वोटिंग कराई जाएगी. उधर, यूपी के कैराना में लोकसभा उपचुनाव के बीच भी कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायतें आ रही हैं. सपा और आरएलडी ने चुनाव आयोग से 150 ईवीएम में ख़राबी की शिकायत की है.