मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में तीन पोषण पुनर्वास केंद्रों में कुपोषित बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हाल में कुपोषण से हुई 11 मौतों के बाद प्रशासन कुपोषित बच्चों को ढूंढ-ढूंढ कर भर्ती कर रहा है. जिले के तीन केंद्रों में कुल 80 बिस्तर हैं लेकिन यहां करीब 500 कुपोषित बच्चा का पोषण पुनर्वास किया जा रहा है, इस वजह से कई माएं अपने बच्चों को लेकर ज़मीन पर सोने को मजबूर हैं.