NDTV Khabar

सिटी सेंटर: मध्यप्रदेश में बाइक पर सरेआम युवती का अपहरण

 Share

ग्वालियर शहर में सोमवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक 19 साल की छात्रा का अपहरण (Girl Kidnap In Gwalior) कर लिया. झांसी रोड पर भीड़भाड़ के बीच हुई इस सनसीखेज वारदात से पूरे शहर में दहशत है. पूरी वारदात घटनास्थल के बगल में मौजूद पेट्रोल पंप के CCTV में कैद हो गई. जिसमें दिख रहा है कि दो नकाबपोश युवक (Two Masked Youths) युवती को जबरन बाइक पर बिठा कर ले जा रहे हैं. इस दौरान आसपास लोग मौजूद थे लेकिन सभी इस वारदात के मूकदर्शक बने रहे.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com