26 नवंबर 2008 के आतंकी हमले के 15 साल बाद आज भी मुंबई की समुद्री सुरक्षा भगवान भरोसे है. मुंबई शहर दो बार समुद्र के रास्ते आए आतंक का शिकार बन चुका है 12 मार्च 1993 के बम कांड के लिए बारूद समुद्र के रास्ते ही पाकिस्तान से मुंबई उतरा था नवंबर 2008 में जो 10 आतंकी मुंबई आए थे उन्होंने भी समंदर का ही रास्ता लिया था. उन आतंकी हमले के 3 साल के भीतर महाराष्ट्र सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च करके 46 स्पीड बोट्स मुंबई पुलिस को दी थी लेकिन उनमें से अब सिर्फ आठ ही काम कर रही है बाकी सभी कबाड़ हो चुकी है.