यूरोपीय संघ (EU) ने पहली बार प्रवासियों को लेकर नियम बनाए हैं. इन्हें नाम दिया गया है- इसको नाम दिया गया है New Pact on Asylum and Migration. ये नियम खर्च को बांटने और प्रवासियों की संख्या को कम करने के लिए बनाए गए हैं. अगले साल यानि 2024 से यह नियम लागू हो जाएंगे. आखिर, इन नियमों की जरूतर क्यों पड़ी...?