Russian Gas Supply: नए साल की शुरूआत कई युरोपिय देशों के लिए एक नई मुश्कल.. रूस से इन देशों को भेजी जाने वाली गैस सप्लाई पर यूक्रेन ने रोक लगा दी ..रूस का यूरोप को गैस भेजने का सबसे पुराना रूट जो 40 सालों से चल रहा था वो बंद हो गया है । रूस यूक्रेन के बीच पांच साल का समझौता था , युद्ध के बीच यू्रेन ने इस समझौते को फिर से नया नहीं किया । यूक्रेन का तर्क है कि इससे रूस को अपने युद्ध के लिए फंड में कमी आएगी .. लेकिन यूक्रेन की इस चाल से पूर्वी युरोप में एक एनर्जी संकट खड़ा हो जाएगा ..