Elon Musk Sells X (Twitter): एलन मस्क...भाई ये आदमी अपने अजब-गजब फैसलों के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. अपने फैसलों से पूरी दुनिया में सनसनी फैलाना पहले से ही इनकी आदत में शुमार है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने पहले ट्विटर को खरीदा, फिर उसकी नीली चीड़िया के पंख कुतरे और ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया और अब जनाव ने X को ही बेच दिया. जी हां, सही सुना आपने, एलन मस्क ने X को बेच दिया है. और ये डील इतने रुएप में हुई है कि उस रकम की गिनती करते करते शायद आप और हम पागल हो जाएं...लेकिन एक सवाल ये भी है कि अब ट्विटर यानी X को खरीदा किसने है...कौन है वो रईसजादा जिसके पास इतनी बेशुमार दौलत है कि वो मस्क जैसे इंसान से X को ही खरीद ले...कहां रहता है वो शख्स? क्या काम करता है? अगर किसी कंपनी ने X को खरीदा है तो वो कंपनी क्या काम करती है? आइए जानते हैं सारे सवालों के जवाब.