EVM Controversy: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) ख़त्म होने के बाद अब EVM फिर सवालों के घेरे में हैं...दरअसल टेस्ला (Tesla CEO Elon Musk) के CEO इलॉन मस्क ने X (Twitter) पर पोस्ट कर कहा कि EVM को ख़त्म कर देना चाहिए, EVM को AI के ज़रिए हैक किए जाने का ख़तरा है, अमेरिका में इससे वोटिंग नहीं करवानी चाहिए...इलॉन मस्क के ट्वीट के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी ट्वीट कर कहा कि भारतीय EVM कस्टम डिज़ाइन, सुरक्षित और किसी भी नेटवर्क या मीडिया से अलग हैं...कोई कनेक्टिविटी नहीं, कोई ब्लूटूथ, वाईफाई और इंटरनेट नहीं...यानी इसमें कोई रास्ता नहीं है.