Elon Musk ने खोली USAID की पोल, BJP ने Congress से पूछा किसको मिला पैसा? | Hot Topic

  • 14:02
  • प्रकाशित: फ़रवरी 17, 2025

Elon Musk's DOGE News: क्या भारत में वोट को विदेश से चोट पहुंचाने की कोशिश हुई? ईलॉन मस्क की अगुवाई में बने अमेरिका के सरकारी दक्षता विभाग डॉज ने खुलासा किया है कि बाइडेन सरकार ने एक अरब 80 करोड़ रुपए भारत में वोटर टर्नआउट को प्रभावित करने के लिए आवंटित किए थे। हालांकि यह खुलासा नहीं हो सका है कि यह रकम भारत में किसे दी जानी दी थी और उसका इस्तेमाल कैसे होना था। लेकिन इस बीच बीजेपी ने कांग्रेस पर यह कहते हुए निशाना साधा है कि 2012 में भारतीय चुनाव आयोग ने एक ऐसी अमेरिकी संस्था के साथ समझौता किया था जिसके तार विवादास्पद अरबपति जॉर्ज सोरोस से जुड़े हैं।

संबंधित वीडियो