दिल्ली में 3−4 दिन रहेगा बिजली-पानी का संकट

शुक्रवार शाम को आए तूफान से जहां दिल्ली एनसीआर में 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं पावर गि्रड को जोड़ने वाली तीन बड़ी लाइनें टूट गई हैं। इसके चलते दिल्ली में कई हिस्सों में 3−4 घंटे की बिजली कटौती होती रहेगी।

संबंधित वीडियो