कश्मीर में ठंड का आलम यह है कि पारा शून्य से नीचे बना हुआ है। इस ठंड से बचने के लिए आम लोग इलेक्ट्रिक कंबल का सहारा ले रहे हैं, ऐसे कंबल 800 रुपये से 1200 रुपये की कीमत पर मिल रहे हैं और इसका कारोबार करने वालों का धंधा इन दिनों काफी चल रहा है। ये कंबल महज 40 से 60 वाट की बिजली से गर्म हो जाते हैं। इससे बिजली का खर्च भी ज्यादा नहीं होता और कड़कड़ाती ठंड से राहत भी मिल जाती है।