दिल्ली, यूपी समेत पूरा उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में है. ठंड के चलते मौसम विभाग ने दिल्ली में दो दिन का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. राजधानी दिल्ली में ठंड ने 89 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कल लोधी रोड में पारा 1.7 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया. इसके पहले 27 दिसंबर 1930 को यहां का तापमान शून्य डिग्री रहा था. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 31 दिसंबर की शाम को हल्की बारिश हो सकती है जबकि एक और दो जनवरी को बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं. देश के दूसरे हिस्सों की बात करें तो लद्दाख के द्रास में पारा माइनस 28.6 डिग्री तक पहुंच गया है. यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर में पारा 1.7 जबकि राजस्थान के पांच शहरों में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है. ठंड से यूपी में अब तक 43 जबकि बिहार में 15 लोगों की मौत हो चुकी है.