श्रीनगर में भीषण सर्दी पड़ रही है. पारा लुढ़क कर शून्य से नीचे 7.6 डिग्री पर पहुंच गया. कड़ाके की ठंड में डल झील पूरी तरह जम गई है. यहां ठंड और कोहरे की दोहरी मार पड़ रही है. राज्य मार्गों पर भी ठंड और कोहरे का भारी असर पड़ा है. खाने-पीने के सामान से लेकर हर तरह की सप्लाई प्रभावित है. लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. शहर में बीती रात न्यूनतम तापमान ने 30 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जो 1991 के बाद सबसे कम है. 1991 में श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 11.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. कश्मीर घाटी का गेटवे टाउन कहलाने वाले काजीगुंड में भी शून्य से नीचे 10 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. वहीं उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में माइनस 6.3 और कोकेरान्ग में शून्य से नीचे 10.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. तापमान में भारी गिरावट की वजह से सभी जगह पानी बर्फ बन चुका है. वाटर सप्लाय सिस्टम ध्वस्त हो चुका है. शहर की सड़कों पर बर्फ की मोटी-मोटी चादरें बिछ गई हैं.