पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि, इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने गठबंधन की गुंजाइश या सीटों के बंटवारे को लेकर कुछ नहीं कहा है. तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि जहां भी जरूरत होगी हम ममता बनर्जी का साथ देंगे. सबसे अहम है बंगाल में बीजेपी को बढ़ने से रोकना.