15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को होंगे चुनाव | पढ़ें
प्रकाशित: मई 12, 2022 06:47 PM IST | अवधि: 3:16
Share
भारतीय संसद के उच्च सदन राज्यसभा की जून से अगस्त के बीच रिक्त होने जा रही 57 सीटों के लिए चुनाव 10 जून को करवाया जाएगा. भारत में राष्ट्रपति चुनाव से पहले होने वाले राज्यसभा के ये चुनाव काफी अहम माने जा रहे हैं.