Lok Sabha Elections Results 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. मतगणना से पहले उत्तर मध्य मुंबई से बीजेपी के उम्मीदवार उज्ज्वल निकम आज भी सुबह सुबह जिम में वर्कआउट करते दिखे। उज्ज्वल निकम ने एनडीटीवी को बताया कि वो रोज जिम जाते हैं इसलिए आज भी आए हैं और वो मानते हैं कि व्यायाम से मेंटल थकान दूर होती है और मन और तन मजबूत होता है। जीत के प्रति आश्वस्त हैं और आज उनके जीवन का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट होगा।