कल महाराष्ट्र विधान परिषद का चुनाव होने जा रहा है. 3 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले इसे सेमीफ़ाइनल माना जा रहा है.विधान परिषद की 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं दोनों खेमे इस चुनाव के ज़रिए अपनी ताक़त दिखाने की कोशिश में हैं ऐसे में क्रॉस वोटिंग की संभावना प्रबल हो गई है क्योंकि 3 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके पास चुनाव जीतने लायक वोट नहीं हैं. सभी दल अपने-अपने विधायकों को खरीद-फ़रोख्त से बचाने में जुट गए हैं.क्रॉस वोटिंग की आशंका से तमाम पार्टियों ने अपने विधायकों को पांच सितारा होटलों में भेज दिया है.