मध्य प्रदेश में टिकट वितरण पर विवाद से कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल जूझ रहे हैं. बागियों के चलते पार्टियों की मुसीबत बढ़ रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह होशंगाबाद से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे . कांग्रेस की पांचवीं सूची में उनका नाम है. बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था जिसके बाद वो कार्यकर्ताओं के सामने फूट-फूट कर रोए थे. मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी के बेटे नितिन चतुर्वेदी को जब कांग्रेस से टिकट नहीं मिला, तो वो समाजवादी पार्टी के टिकट पर मैदान में उतर गए हैं. सत्यव्रत चतुर्वेदी का कहना है कि कांग्रेस ने बड़ी गलती की है और पिछले 15 साल से वो ऐसी गलती करती जा रही है.