Election Result 2024: आंकड़ों से समझिए NDA की New Government का नंबर Game | Nitish Kumar | Naidu

 

Lok Sabha Election 2024 Result Update: 9 तारीख को शाम 6 बजे प्रधानमंत्री तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। लेकिन उसके पहले ये चर्चा ख़ूब है कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी सहयोगियों के दबाव में रहेंगे, क्योंकि बीजेपी बहुमत से दूर है। उसे 240 यानी बहुमत से 32 सीटें कम मिली हैं. चर्चा ये भी है कि सहयोगी दल बीजेपी पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं कि उन्हें क्या-क्या चाहिए। कौन से मंत्रिपद चाहिए। बार-बार कहा जा रहा है कि टीडीपी और जेडीयू ने अपनी कई मांगें रख दी हैं। लेकिन हक़ीक़त क्या है। क्या एनडीए के भीतर बीजेपी इतनी कमज़ोर है और उनके सहयोगी इतने मज़बूत कि वो बहुत सख़्त मोलतोल कर सकें?

संबंधित वीडियो