8 जून को एनडीए सरकार (Modi 3.0) का शपथ ग्रहण होना है, इस बार बीजेपी (BJP) को अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं हुआ है उसे सहयोगी दलों के समर्थन की ज़रूरत है। एनडीए (NDA) में शामिल दलों ने समर्थन की चिट्ठी तो बीजेपी को सौंप दी है लेकिन साथ ही उनकी कुछ मांगें भी हैं। बिहार में बेहतर प्रदर्शन के बाद जेडीयू (JDU) की तरफ से भी नई सरकार में अपनी भागीदारी को लेकर मांग रखी जा रही है. नीतीश कुमार ने बिहार में 12 सीटों पर जीत हासिल की है. इस लिहाज पर उनका होना एनडीए के लिए बहुत अहम है. वहीं JDU सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने तीन मंत्रालय की मांग रखी है. उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के साथ ही चार सांसद पर एक मंत्रालय का फॉर्मूला सरकार के सामने रखा है. दरअसल 12 सांसद जेडीयू के है, इसलिए वह 3 मंत्रालय चाहती है. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक नीतीश कुमार रेल , कृषि और वित्त मंत्रालय चाहते हैं. वहीं रेल मंत्रालय प्राथमिकता में है.