Election Commissioner: Sukhbir Sandhu और Gyanesh Kumar की नियुक्ति पर उठ रहे कई सवाल

  • 10:25
  • प्रकाशित: मार्च 14, 2024
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले चुनाव आयोग में खाली दो पदों को आख़िरकार भर लिया गया है. नियुक्ति पैनल के सदस्य अधीर रंजन ने उठाए सवाल, कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें कल रात जांच के लिए 212 नाम दिए गए थे. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं कल रात दिल्ली पहुंचा और बैठक आज दोपहर में थी. मुझे 212 नाम दिए गए थे, कोई एक दिन में इतने सारे उम्मीदवारों की जांच कैसे कर सकता है? फिर, मुझे बैठक से पहले 6 शॉर्टलिस्ट किए गए नाम दिए गए. बहुमत उनके साथ है, इसलिए उन्होंने उसे ही चुना है जिसे वो बनाना चाहते थे.

संबंधित वीडियो