Lok Sabha Election: धनबल का दुरुपयोग रोकने की Election Commission की मुहिम | Khabron Ki Khabar

  • 2:14
  • प्रकाशित: अप्रैल 15, 2024
आप हैरान होंगे ये जानकर कि एक मार्च से हर रोज़ औसतन क़रीब 100 करोड़ रुपए चुनाव आयोग की टीमें ज़ब्त कर रही हैं. ये देश में लोकसभा चुनाव के 75 साल के इतिहास में सबसे बड़ी बरामदगी है. आचार संहिता लगने के बाद से अब तक 4650 करोड़ रुपए ज़ब्त किए गए हैं जो 2019 के चुनाव से पहले की कुल बरामदगी 3475 करोड़ से कहीं ज़्यादा है. ख़ास बात ये है कि 45% बरामदगी ड्रग्स और नार्कोटिक्स की शक्ल में हुई है...