बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर विपक्ष और चुनाव आयोग के बीच तकरार चरम पर है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष के 'वोट चोरी' के आरोपों का जवाब दिया और राहुल गांधी से 7 दिनों में हलफनामा या माफी मांगने की चुनौती दी। विपक्ष ने इसे धमकी करार देते हुए CEC के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव की बात उठाई। कांग्रेस, RJD, TMC समेत INDIA गठबंधन ने SIR को गरीबों और अल्पसंख्यकों के वोट छीनने की साजिश बताया, जबकि BJP ने इसे पारदर्शी और जरूरी कदम ठहराया।