एक देश.. एक चुनाव पर 2029 तक चुनाव आयोग होगा तैयार: एसवाई कुरैशी

  • 10:40
  • प्रकाशित: मार्च 14, 2024
लोकसभा विधानसभा पंचायत चुनाव एक साथ कराने के लिए बनाई गई समिति ने राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. लोकसभा या विधानसभा अविश्वास प्रस्ताव पारित होने पर किसी और वजह से या फिर से चुनाव कराने की नौबत आती है तो लोकसभा या विधानसभा का term लोकसभा के बचे हुए term के तक ही रहेगा. इस विषय पर भारत के पूर्व chief election commissioner रह चुके SY कुरैशी ने एनडीटीवी से खास बातचीत की और जानकारी साझा की.

संबंधित वीडियो