ओडिशा के संबलपुर में प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर चेक करने पर सस्पेंड किए गए IAS अफ़सर मोहम्मद मोहसिन ने NDTV से बात की. उन्होंने कहा कि वो अपनी ड्यूटी कर रहे थे और न्याय के लिए वो कोर्ट जाएंगे. गुरुवार को ही उनके निलंबर पर CAT ने रोक लगा दी थी लेकिन उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी. मोहम्मद मोहसिन का कहना है कि घटना के समय वो वहां मौजूद नहीं थे बल्कि जूनियर अफसरों को दिशानिर्देश देकर चले गए थे. उन्होंने कहा, 'मैंने चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन नहीं किया बल्कि उसी के अनुसार कार्रवाई की. मुझे बेवजह सजा दी गई और आयोग ने हड़बड़ी में मुझे निलंबित कर दिया. मुझे कोई रिपोर्ट नहीं मिली.'