2014 में हुए छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कथित सौदेबाज़ी का मामला तूल पकड़ रहा है। अंग्रेज़ी अख़बार 'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक बीजेपी ने उपचुनाव इसलिए जीत लिया, क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवार ने आखिरी समय में अपना नाम वापस ले लिया। अखबार ने इस सौदेबाज़ी से जुड़े ऑडियो टेप जारी किए हैं और ये दावा किया है कि इसमें पूर्व सीएम अजित जोगी, उनके बेटे अमित जोगी और मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता के बीच टेलीफ़ोन पर बातचीत के रिकॉर्ड हैं।