Eid Namaz Clash: उत्तर प्रदेश और हरियाणा में ईद-उल-फितर 2025 (Eid 2025) के मौके पर लोगों ने नमाज अदा की और इस दौरान कई जगह ईद के जश्न में बवाल भी देखने को मिला. यूपी में सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक होने की वजह से कई जगहों पर पुलिस से लोग भिड़ते हुए नजर आए. सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद लोगों ने फिलिस्तीन के झंडे लहराये, मेरठ और मुरादाबाद में ईदगाह में नमाज अदा करने को लेकर पुलिस और लोग आमने-सामने आ गए. वहीं, हरियाणा के नूंहमें ईद की नमाज के बाद दो गुटों में लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए. आइए आपको बताते हैं कि ईद के जश्न में कहां-कहां और क्यों आई खलल.