Child Marriage MP: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक ऐसी कुप्रथा जारी है जिसे बाकी दुनिया का सभ्य समाज शायद स्वीकार न करे. यहां बाल विवाह का आलम ये है कि गर्भ में ही रिश्ते तय कर दिए जाते हैं और 10-12 साल की उम्र में शादी कर दी जाती है. दिलचस्प ये है कि यदि बाद में लड़की रिश्ता तोड़ती है तो उसे ही लाखों का मुआवजा देना होता है. इस पूरी प्रथा को झगड़ा नातरा प्रथा कहते हैं. क्या है ये प्रथा और कैसे इसने 700 से ज्यादा बच्चों का बचपन 'जंजीरों' में कैद कर दिया है. पढ़िए इस रिपोर्ट में