दिल्ली सरकार शिक्षा के क्षेत्र में की जा रही पहल पर गर्व महसूस कर रही है और इस पहल में नाम जुड़ गया है 5500 नए क्लासरूम का. कोशिश है सरकारी स्कूलों के क्लासरूम को ज्यादा मॉर्डन और बेहतर बनाने की. लेकिन कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं का मानना है कि बाहरी बदलाव से ज़्यादा शिक्षा के स्तर को बेहतर करने पर विचार करना चाहिए.