अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किए गए कई महत्वपूर्ण ऐलान के कुछ ही दिन बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सरकार के लिए खजाना खोल दिया है. रिजर्व बैंक ने अपने खजाने से सरकार को करीब पौने दो लाख करोड़ रुपये की भारी रकम देने का निर्णय लिया है. इसमें रिजर्व बैंक के सरप्लस फंड से मिलने वाले 1.23 लाख करोड़ रुपये शामिल होंगे. आर्थिक मुश्किलों का सामना कर रही सरकार के लिए यह बड़ा उपहार है.