इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bonds) मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को फटकार लगाते हुए नोटिस (Supreme Court Notice To SBI) जारी किया है. अदालत ने बैंक से पूछा है कि बॉन्ड नंबरों का खुलासा क्यों नहीं किया. इस मामले में NDTV की Exclusive पड़ताल से पता चला है की 30 कंपनियाँ जिन्होंने सबसे ज़्यादा निवेश किया है उन्में से 14 कंपनियों पर ED-CBI के छापे पड़ चुके हैं.