अर्थशास्त्री अरुण कुमार ने रवीश कुमार के साथ हुई बातचीत में कहा कि सरकार ने अर्थव्यस्था को लेकर जितने भी वादे किए हैं उसे पूरा करने में अभी समय लगेगा. सरकार को अपना वादा पूरा करने के लिए पांच साल में चार गुणा निवेश करना होगा जो असंभव है. उन्होंने आरबीआई द्वारा दी गई राशि पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इतने पैसे से हालात सामान्य नहीं होंगे.