Dubai Floods: कुछ ही घंटों की बारिश ने डुबाया शेखों का चमचमाता शहर | Khabron Ki Khabar | Abu Dhabi

  • 38:29
  • प्रकाशित: अप्रैल 17, 2024
Dubai Floods: सोमवार 15 April की देर रात से पूरे Arab के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिसके बाद वहां की स्थिति भयावह हो गई है. दुबई की सड़कों, घरों, मॉल और यहां तक कि Airport पर भी लबालब पानी भरा हुआ है. Dubai के अलावा Oman में भी भारी बारिश का कहर जारी है. बारिश की वजह से शहर जलमग्न हो गए हैं. यातायात पूरी तरह प्रभावित है. भारी बारिश के चलते कई लोग लापता भी बताए जा रहे हैं.