India vs New Zealand Final: 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का हाई-वोल्टेज फिनाले होने जा रहा है. एक तरफ होंगे विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी तो दूसरी तरफ होंगे Kane Williamson, Mitchel Santer और Rachin Ravindra और होगा फाइनल का मंच. दोनों टीमों के बीच फाइनल का ये ब्लॉकबस्टर मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें टीम इंडिया के लिए सिर्फ ये एक फाइनल नहीं होगा बल्कि 2019 में ODI World Cup के Semi-final में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदलना लेने का अच्छा मौका है. इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें एक बार आमने सामने आ चुकी हैं, तब टीम इंडिया ने बाजी मारी थी लेकिन इस बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी टक्कर का होने की उम्मीद है. लेकिन इस बीच एक बहुत बड़ा सवाल ये भी है की अगर फाइनल के दिन यानी 9 मार्च को बारिश आ गई तो क्या होगा? क्या दोनों टीमों के बीच मैच खेला ही नहीं जाएगा? क्या फिनाले का मैच रद्द हो जाएगा?