मुंबई में आज़ाद मैदान एंटी नारकोटिक्स यूनिट ने करीब एक हज़ार करोड़ रुपयों का ड्रग्स पकड़ा है. 100 किलो फंटाइल नाम के ड्रग्स के साथ 4 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. भारत में ये नशा 12 करोड़ रुपये किलो बिकता है. एंटी नारकोटिक्स सेल के मुताबिक ये ड्रग्स निर्यात किया जाने वाला था. इसे चार ड्रम में भरकर मुंबई से मेक्सिको भेजा जाने वाला था. फंटाइल को कोकिन से 50 गुना ज़्यादा नशीला बताया जाता है.