सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की संदिग्ध मौत के बाद मिले ड्रग्स कनेक्शन की जांच को लेकर NCB का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को एंटी-ड्रग एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद को गिरफ्तार किया. आज सईद को रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट में पेश करने से पहले एनसीबी ने फिरोज की पत्नी शबाना सईद और चार अन्य आरोपियों का मेडिकल टेस्ट कराया. एनसीबी ने फिरोज़ नाडियाडवाला के घर की तलाशी भी ली. जिसमें उनमें घर से पैसे और ड्रग्स बरामद किए गए. एनसीबी ने फिरोज नाडियाडवाल को भी पूछताछ के लिए बुलाया था. वह भी एनसीबी के दफ्तर पहुंचे.
Advertisement
Advertisement