भारतीय शोधार्थियों ने पहली बार एक ऐसी बस ईजाद की है जिसमें कोई ड्राइवर नहीं होगा और ये सोलर पावर से चलेगी। यूं तो दुनिया में बिना ड्राइवर वाली कई गाड़ियां विकसित हुई हैं लेकिन सोलर पावर से चलने की वजह से इसमें दोहरे फायदे हैं। हमारे साइंस एडिटर पल्लव बागल की खास रिपोर्ट।