ड्रीम 11-IPL में 19 सितंबर से शुरू होंगे मैच, चेन्नई और मुंबई के बीच पहला मुकाबला

  • 0:42
  • प्रकाशित: सितम्बर 07, 2020
IPL 2020: करोड़ों क्रिकेटप्रेमी आईपीएल के शेड्यूल को लेकर मानो तरस गए थे और इसको लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स भी बनाए जा रहे थे, लेकिन बीसीसीआई ने हालिया हालात के कारण थोड़ा देरी की, जिसके तहत चेन्नई के 2 खिलाड़ियों सहित स्टॉफ के कुल 13 सदस्यों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था. बहरहाल, बीसीसीआई ने आज रविवार को अपना वादा पूरा करते हुए शेड्यूल जारी कर दिया. इसके तहत दुबई 19 सितम्बर को चेन्नई और मुंबई के बीच उद्घाटक मुकाबला अबुधाबी में खेला जाएगा. अगले दिन रविवार को दिल्ली का मुकाबला पंजाब से होगा, जबकि सोमवार यानि 21 सितम्बर को तीसरा मैच हैदराबाद और बेंगलोर के बीच खेला जाएगा. ये दोनों ही मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे.

संबंधित वीडियो