Indian Airforce की जरूरतों के लिए तैयार DRDO, AMCA एयरक्राफ्ट को दुश्मन की नज़रें भी नहीं पकड़ पाएंगी

  • 3:12
  • प्रकाशित: अगस्त 14, 2024

AMCA Aircraft: भारत पांचवी पीढ़ी का विमान बनाने में जुटा है । इसका डिजाइन का काम पूरा हो गया है । इसकी पहली टेस्ट फ्लाइट 2028-29 में होगा । यह स्टील्थ तकनीक से लैस है । डबल इंजन से लैस लड़ाकू विमान हैं। तेजस 4.5 जनरेशन का एयर क्राफ्ट है तो एमका 5 वी पीढ़ी है । यह विमान कई कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है जैसे इसमें इलेक्ट्रॉनिक पायलट सिस्टम भी है । इसमें लगे हथियार और मिसाइल को देख पाना नामुमकिन होगा।

संबंधित वीडियो