कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के इस दूरे दौर में आलम यह है कि व्यवस्था लगभग चरमरा गई है. और सबसे ज्यादा बोझ अगर किसी पर है तो वह डॉक्टरों (Doctors) पर है. इन डॉक्टरों में कुछ ऐसी शख्सियत भी हैं जो अपना दर्द भूलकर दूसरों के लिए मरहम बन रहे हैं. ऐसे ही डॉक्टर हैं मुंबई (Mumbai) के मीरा भयंदर महानगर पालिका के अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अशोक गीते (Dr Ashok Geete) जो खुद हिप ज्वाइंट से पीड़ित हैं. इन्हें बेड रेस्ट करने के लिए कहा गया है, लेकिन इलाज जरूरी है क्योंकि पेशे से डॉक्टर हैं. तो स्वाभाविक तौर पर इनका भाव है कि मरीजों को इलाज मिले. इसलिए अपना बेड रेस्ट छोड़कर वॉकर पर अस्पताल में आ रहे हैं.