Lilavati Hospital Black Magic News: क्या आप जादू-टोने पर विश्वास करते हैं. या कभी सुना है कि हड्डियों और इंसानी बाल से काला जादू किया जा सकता है? हैरान कर देने वाला ऐसा ही एक दावा मुंबई के लीलावती अस्पताल के ट्रस्टियों ने किया है. अस्पताल के मौजूदा ट्रस्टियों ने पूर्व ट्रस्टियों पर अस्पताल में कला जादू करने का आरोप लगाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. उनका कहना है कि अस्पताल से इसके सबूत भी बरामद किए गए है.