Bollywood अभिनेता गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। धर्मेंद्र और प्रेम चोपड़ा से जुड़ी हालिया खबरों के बाद यह तीसरा बड़ा झटका है जिसने फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है। फिलहाल गोविंदा डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनके स्वास्थ्य को लेकर परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।