दिल्ली के रामलीला मैदान ने राजनीतिक फलक पर केजरीवाल की पैदाइश देखी। केजरीवाल की ताकत देखी। यही मैदान साक्षी बना दिल्ली की अब तक की सबसे ताकतवर सरकार की शपथ ग्रहण का। दिल्ली की सत्ता में एक साल पूरा होते-होते केजरीवाल सरकार ने कई कारनामे किए। बिजली सस्ती हुई और पानी मुफ्त। यही नहीं केंद्र सरकार और उपराज्यपाल के साथ अंतहीन लड़ाई भी जारी है। देखें दिल्ली की आम आदमी पार्टी का पिछला एक साल...